अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- अम्बेडकरनगर। लोक जागृति संस्थान का 27वां वार्षिक उत्सव बुधवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष मीना ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। संस्थान के रामलेख प्रजापति ने बताया कि संस्था गरीब, निर्धन, दिव्यांग, दलित, वंचित, अल्पसंख्यक, महिलाओं, बच्चों, किशोरियों एवं युवाओं को उनके नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई है। संस्था की महा सचिव आरती त्रिपाठी ने वर्ष भर की प्रगति, उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं मनरेगा, पीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान संस्था से जुड़े बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, रिजवान, रमिता, दुर्गा प्रसाद, निसार, गीता एवं प्रभाकर मौजूद रहे।

हिं...