धनबाद, नवम्बर 29 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला अंबेडकर चौक पर लोक जन शक्ति पार्टी ने शुक्रवार को 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ता जगह-जगह तोरण द्वार व रामविलास पासवान और चिराग पासवान का कट आउट लगाए थे। कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश एवं जिला के दर्जनों पदाधिकारी शामिल हुए। सर्वप्रथम नेताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। सभा को संबोधित करते हुए वरीय लोजपा नेता मुद्रिका पासवान ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं शोषित पीड़ित दलित समुदाय के उत्थान को लेकर पार्टी निरंतर प्रयासरत रही है। वही लोजपा प्रदेश महासचिव रामसेवक पासवान ने कहा पार्टी कभी अपने सिद्धांत से समझौता नहीं किया है। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के महासचिव निर्मल चौहान व बिहारी लाल चौहान न...