अल्मोड़ा, जून 23 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। कुमाऊं महोत्सव में रविवार रात भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। लोक गीतों और लोक नृत्यों की प्रस्तुति से कलाकारों ने समां बांधा। गायकों के गीतों पर लोग खूब झूमे। रविवार शाम जीआईसी खेल मैदान में आयोजित कुमाऊं महोत्सव में सोलो डांस कंप्टीशन का क्वार्टर फाइनल हुआ। इसमें विभिन्न गानों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए गए। वहीं, स्टार नाइट में सूरज प्रकाश ने प्रस्तुति देकर रंग जमाया। उनकी ओर से सुरीली बसंता जोड़ा, सुमना, ओ गंगा भागीरथी गंगा आदि की प्रस्तुति दी गई। वहीं, विक्की कुमार ने जय हो कुमाऊं जय हो गढ़वाला, घुघुती चाडी, राजुली जोड़ा, अल्मोड़ा की रूनी मनीषा जैसे गीत गाकर महोत्सव में रंग जमाया। वहीं, खुशी बिष्ट की ओर से कुमाउनी रीमिक्स गानों में नृत्य प्रस्तुत किया गया। लोगों ...