रिषिकेष, नवम्बर 8 -- नगर और आसपास के क्षेत्रों में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में रजत जयंती पर कार्यक्रम हुए, जिनमें छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही राज्य आंदोलन में शहादत देने वालों को भी श्रद्धांजलि दी गई। शनिवार को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रा संतोषी और देवयानी उपाध्याय ने एकल नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की मनमोहक झलक दिखाई। हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. संजीव नेगी ने राज्य की आर्थिक स्थिति, पलायन, कृषि और पर्यटन पर सारगर्भित विचार रखे। ड...