विकासनगर, अगस्त 1 -- धूमसू संस्था की ओर से आयोजित जौनसारी लोक संस्कृति के लोकगायक स्व. जगत राम वर्मा की पुण्यतिथि पर भावभीनी स्मृति सभा का आयोजित की गई। इस दौरान स्वर्गीय. वर्मा द्वारा गाए लोकप्रिय जौनसारी लोकगीत पेश किए गए। जिससे पूरा महौल संगीतमय हो गया और लोगो की आंखें नम हो गई। इस दौरा पौधरोपण भी किया गया। धूमसू संस्था के अध्यक्ष व स्वरांजलि संगीत विद्यालय की एमडी शांति वर्मा ने कहा कि स्व. वर्मा की गायकी ने न केवल लोकसंस्कृति को समृद्ध किया, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य भी किया। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। कहा कि लोक कलाकारों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलती है जब हम उनकी धरोहर को सहेजकर आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में लोक गायिका विमला भारती, संवैधानिक मंच के संयोजक दौलत कुंवर, ...