विकासनगर, मई 8 -- वीर शहीद केसरी चन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर का वार्षिकोत्सव 'हारुल धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक अज्जू तोमर और अनूप चांडा की प्रस्तुतियों पर छात्र जमकर झूमे। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। जिसका सभी छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार हेमचंद सकलानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. दलिप सिंह नेगी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रसिद्ध लोक गायक अज्जू तोमर, अनूप चांडा ने शानदार गीतगाकर छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया। प्रखर ग्रुप, नेपाली नृत्य ग्रुप, आभा ग्रुप द्वारा पंजाबी नृत्य, कुमाऊंनी ...