मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- हरिद्वार शांति कुंज के तत्वावधान में क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोक कल्याण व जन जागरण के लिए अखण्ड ज्योति कलश यात्रा निकाली गई, जिसका ग्रामीणों ने जगह जगह पर भव्य स्वागत किया तथा ज्योति से ज्योति जलाकर नशा उन्मूलन, गंगा स्वच्छता व नारी सम्मान का संकल्प लिया। इस दौरान प्रसाद भी वितरित किया गया। गांव बिहारगढ़ में यात्रा लेकर पहुंचे पश्चिम उत्तर जोन के प्रभारी उदय सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला प्रभारी अशोक वर्मा, क्षेत्रीय संयोजक डा. ओमपाल सिंह, शक्ति पीठ के ट्रस्टी एनएस त्यागी, बिजेंद्र शर्मा, मोहित शर्मा, प्रधान संजय कुमार, ऋषभ, सतपाल सिंह, डा. ब्रजपाल, अनुज प्रजापित, पुनित, , पप्पू सिंह, ओमपाल सिंह आदि कार्यकर्ता ने कासमपुरा, भोपा, युसुफपुर, मलपुरा, ककरला, मोरना, शुकतीर्थ, इलाहाबास, भुवापुर, मीरावाला, खरपौड, दर...