प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- नगर पंचायत हीरागंज में शनिवार को लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। यह मेला 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित हुआ। अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार ने कहा, मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी नगरवासियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, फैमिली आईडी स्ट्रीट फ्र्रूड वेंडर्स जैसी प्रमुख योजनाओं पर विशेष जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...