चंदौली, अक्टूबर 1 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड नं 9 विभूति नगर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण एवं नगर पंचायत की तरफ से लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ जन समुदाय को विभन्नि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले का शुभारंभ विधायक कैलाश आचार्य चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव और ईओ विनय कुमार मश्रिा ने फीता काट कर किया। लोक कल्याण मेले में बैंक प्रतिनिधि, नेडा, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, उद्योग विभाग, नगर निकाय और डूडा ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी। वहीं मेले में आये विभागों के प्रतिनिधियों ने पीएम स्वनिधि योजना के नए प्राविधानों, प्रधानमन्त्री आव...