कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका मंझनपुर व भरवारी में 16 दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक/परियोजना अधिकारी डूडा प्रबुद्ध सिंह ने शुभारम्भ किया। एडीएम ने बताया कि लोक कल्याण मेले का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी, पटरी के विक्रेताओं को योजनंतर्गत अपने व्ययसाय को बढ़ाने के लिए प्रथम ऋण के लिए 15,000 रुपये एवं द्वितीय ऋण के लिए 25,000 रुपये तक के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके ही साथ योजनान्तर्गत पूर्व ऋण प्राप्त पथ विक्रेताओं को भारत सरकार आठ अन्य योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिए उनके परिवार की प्रोफाइलिंग भी की जायेगी एवं फूड पथ विक्रेताओं को एसएफएसएसएआई द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। यह भी बताया कि अंगीकार अभियान 2025 अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अन्तर्गत प्रथम चरण 17 से 27 सितम्ब...