साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। भारत सरकार के आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर साहिबगंज नगर परिषद में स्ट्रीट वेंडर के लिए पीएम स्वनिधि योजनान्तगर्म लोक कल्याण मेला आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन नप के डेएनयूएलएम की ओर से 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किया जायेगा। इसके तहत शिविर लगाकर पीएम स्वनिधि योजनान्तगर्त माइक्रो क्रेडिट, डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, क्षमता निर्माण और सामाजिक कल्याण लिंकेज में बेहतर पहुंच सुनिश्चित किया जा रहा है। लोक कल्याण मेला में सभी पथ विक्रेताओं को आठ सरकारी योजनाओं यथा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं रूपे कार्ड से जोड़ने...