जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- उपनगर आयुक्त के निर्देश पर लोक कल्याण मेला के तहत उन पथ विक्रेताओं को चिह्नित कर आवेदन कराया जा रहा है, जिन्होंने अबतक पीएम स्वनिधि योजना का लाभ नहीं लिया है। योजना के अंतर्गत पहली किस्त में 15 हजार, दूसरी किस्त में 25 हजार और तीसरी किस्त में 50 हजार तक का लोन उपलब्ध होगा।मेले में ऐसे आवेदनों को भी दोबारा सबमिट किया जा रहा है, जिन्हें पहले बैंक ने रिटर्न कर दिया था। 15 अक्तूबर तक चलने वाले इस मेले में फुटपाथ पर इडली-डोसा, गोलगप्पे, सब्जी, फल, समोसा, पकौड़ी, चाय, चाट, चाऊमीन बेचने वाले पथ विक्रेताओं को आवेदन का अवसर दिया जा रहा है। इसके साथ ही पथ विक्रेताओं को एफएसएसएआई प्रशिक्षण, डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूकता तथा क्यूआर कोड भी मुहैया कराया जा रहा है, ताकि वे आधुनिक लेन-देन प्रणाली से जुड़ सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की...