लखीसराय, सितम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर भवन टाउन हॉल में बुधवार को लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में जिले के सभी फुटपाथी दुकानदारों ने भाग लिया और कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर से विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान, उपाध्यक्ष शिव शंकर राम, नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार, वार्ड पार्षद कौशल कुमार, गौतम कुमार एवं फुटपाथ संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सभी फुटपाथ दुकानदार आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और दुकानदारों से अपील की कि वे नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। मेले में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर नि...