जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड, रांची और उप नगर आयुक्त के निर्देश पर राजस्थान धर्मशाला में लोक कल्याण मेला के तहत 300 स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए एफएसएसएआई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में गुपचुप, समोसा, सब्जी-फल, चाय, चाट, चाऊमीन आदि बेचने वाले फुटपाथ विक्रेताओं को स्वच्छता और क्वालिटी सामग्री के महत्व पर विशेष जानकारी दी गई।ट्रेनर श्री शिव प्रजापति ने वेंडरों को दुकान के पास डस्टबिन रखने, खाद्य पदार्थ को ढककर रखने, प्लास्टिक सामग्री से परहेज और मानक क्वालिटी का सामान बेचने की सलाह दी।मेले में छूटे हुए एवं नए पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना से भी जोड़ा जा रहा है। योजना के तहत पहली किस्त में Rs.15,000, दूसरी में Rs.25,000 और तीसरी में Rs.50,000 तक का लोन लाभ मिलेगा। बैंक से रिटर्न...