आगरा, सितम्बर 18 -- अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले लोक कल्याण मेला कार्यक्रम को लेकर नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में योजना से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर नगर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिए कि योजना से जुड़े लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण मेला अवधि के दौरान ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार प्रथम चरण के 750, द्वितीय चरण के 2193 एवं तृतीय चरण के 1803 आवेदन लंबित हैं। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन सभी लाभार्थियों को बैंक बुलाकर ऋण वितरण कराया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि इनएक्टिव वेंडर्स को यू पीआई आई डी उपलब्ध कराकर डिजिटल रूप से सक्रि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.