गोरखपुर, मई 12 -- गोरखपुर। बुद्ध पूर्णिमा व वैसाख पूर्णिमा के अवसर पर लोक कल्याण के लिए गायत्री शक्ति पीठ राजघाट की ओर से घर-घर गायत्री महायज्ञ अभियान में सोमवार को लोगों ने अपने-अपने घरों में एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया। गायत्री शक्तिपीठ राजघाट के मीडिया प्रभारी अच्युतानंद शर्मा ने बताया कि शहर में लगभग 50 से ज्यादा घरों में गायत्री महायज्ञ आस्था के साथ किया है। उन्होंने बताया कि महेवा, राप्तीनगर, तारामंडल, दाउदपुर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गायत्री परिवार के लोगों ने हवन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...