पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की स्वायत्त संस्था के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय लोक व जनजातीय कलाकारों का उत्सव संपन्न हो गया। जिले के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीत नाटक अकादमी के पवन झा ने वीवीआईटी पूर्णिया के निदेशक राजेश मिश्रा को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश मिश्रा ने संगीत नाटक अकादमी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिलेवासियों को भारतीय लोक व जनजातीय कलाओं को समझने व जानने का मौका अकादमी ने दिया है। विलुप्त होती लोक कलाओं को संरक्षित व संवर्धित करने के लिए संगीत लोक नाटक अकादमी संगीत नाटक अकादमी प्रयासरत है। हम सबों का दायित्व बनता है कि इन लोक कलाओं को संरक्षित व संवर्द्धित करने में अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि युवा पीढ़ी इससे...