अल्मोड़ा, जून 26 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जीआईसी खेल मैदान में आयोजित कुमाऊं महोत्सव में बुधवार रात भी विभिन्न कार्यक्रमों ने समां बांधा। लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न गीतों का गायन किया गया। वहीं, बच्चों की ओर से योगासनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। श्री राम सांस्कृतिक व सामाजिक सेवा समिति की ओर से हुए कुमाऊं महोत्सव में बुधवार रात भी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। महोत्सव में स्टार नाइट में लोकगायक गजेंद्र राणा प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे। उनकी ओर से गढ़वाली गीत बांद भानुमति व फुर्की बांद, मखमली घाघरी, मेरी मधुली आदि गीतों का गायन किया गया। उनके गीतों पर दर्शक खूब थिरके। वहीं, महोत्सव में कलात्मक योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की ओर से विभिन्न योगासनों की प्रस्तुति दी गई। महोत्सव में हुए कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ...