रांची, नवम्बर 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की ईंटा और घाघरा पंचायत में जिला सूचना जन संपर्क विभाग रांची के विभिन्न कलाकारों ने जनहित में जागरुकता अभियान का आयोजन किया। इस दौरान उरांव लोक नृत्य तथा संगीत कला के अध्यक्ष हिन्दू उरांव के नेतृत्व में लोक कला नृत्य के माध्यम से लोगों में जागरुकता लाने की अपील की। उरांव लोक नृत्य के हिन्दू उरांव ने बताया कि कार्यक्रम में जिला के जन संपर्क विभाग के दिशा निर्देश पर हमारी मंडली के साथियों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों ने इनके दलों की सराहना की, जहां शिविर में अधिक से अधिक की संख्या में लोगों को शामिल होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति जागरुकता फैलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...