देहरादून, सितम्बर 20 -- फोटो देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता धरोहर संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक संस्कृति बचाने वाले कलाकरों को रोजगार पर जोर दिया गया। इसके साथ ही लोक कलाकारों को सम्मानित करने की भी जरूरत बताई गई। शनिवार को धरोहर संस्था की ओर से सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में धरोहर संस्था की संवाद गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख डॉ. हरीश ने कहा कि उत्तराखंड संस्कृति को संजोने वाले संस्कृति कर्मियों सम्मान देने के साथ रोजगार से जोड़ने की जरूरत है। जब रोजगार से जुड़कर ही संस्कृति का संरक्षण हो सकता है, यही वो तरीका है जिससे उत्तराखंड के युवा भी अपनी परंपराओं, मेलों, त्यौहारों, पर्व और संस्कृति से जुड़ेगा। कार्यक्रम में माणा से आई महिलाओं की सांस्कृतिक टीम ने नंदा देवी और श्री बदरीनाथ...