मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। नवरात्र मेला के सातवें दिन रोडवेज परिसर में आयोजित विन्ध्य महोत्सव का चुनार के विधायक अनुराग सिंह, डीएम पवन कुमार गंगवार व अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, एडीएम वि/रा अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। झारखण्ड के कलाकारों ने छाऊ नृत्य के विभिन्न विधाओं को प्रस्तुति कर लोगों का मनमोह लिए। विधायक अनुराग सिंह ने कहाकि मां विंध्यवासिनी के आंचल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय लोक कलाकारों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करेंगा। जिले के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर भविष्य में बेहतर लोक गायक साबित हो सकते है। उन्होने इसे और भव्य बनाने का सुझाव दिए। कहाकि इससे यहां की संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके बाद संस्कृति विभाग के कलाकार लोक गायिका किरन चैरसिया ने ...