अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- अल्मोड़ा। पंडित गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय में लोक व संस्कार गीतों की कार्यशाला जारी है। कार्यशाल में स्थानीय और बाहरी लोक गायकों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से रंग जमाया। कुमाउनी लोक गायिका लता पाण्डे ने बताया कि 25 जनवरी से शुरू हुई कार्यशाला में लोग उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। बताया कि 29 जनवरी को कार्यशाला का समापन होगा। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...