उरई, अक्टूबर 23 -- जालौन। संवाददाता महात्मा ज्योतिराव फुले समग्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित लोक उत्सव एवं संगोष्ठी के तहत रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एक विद्यालय परिसर किया गया। जिसमें नगर की प्रतिभाशाली छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अंशिका कुशवाहा ने पहला, अंश शाक्य ने दूसरा और छवि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल द्वारा फीता काटकर एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। संस्था प्रबंधक व अधिवक्ता बृजमोहन कुशवाहा ने कहा कि ज्योतिवा फुले व सावित्री बाई फुले ने सामाजिकता और शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान है यह कार्यक्रम उसी को याद करना है। इससे कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलता हैं और समाज में शिक्षा और...