बोकारो, अक्टूबर 25 -- लोक आस्था के महापर्व छठ पर विभिन्न छठ घाठ पर इस बार भी हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। जिसमें नगर के विभिन्न छठ घाट में सिटी पार्क सेक्टर 3 स्थित छठ घाट, सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर छठ घाट, सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर स्थित सूर्य सरोवर छठ घाट,सेक्टर 5 अयप्पा मंदिर स्थित सूर्य सरोवर छठ घाट, कुलिंग पौंड छठ घाट व बीएसएल एडीएम स्थित टू टैंक गार्डेन के छठ घाट में हजारों की संख्या में छठव्रति समेत श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं। छठ पर्व को लेकर नगर के सेक्टर 4 एफ स्थित भव्य भगवान सूर्य मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। छठ पर्व को लेकर मंदिर परिसर की साफ सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। छठ महापर्व के शुभ अवसर पर स्थानीय समेत दूरदराज क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा...