बलिया, अक्टूबर 24 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों ने खरीदारी तेज कर दी है। दीवाली के बाद दो दिन कुछ हद तक सुस्ताने के बाद बाजार फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। ईख, अन्नानास, नारियल, सेब, संतरा, केला, अंगूर समेत अन्य मौसमी फलों के साथ ही भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए सूप-सुपली की दुकानें भी सज गई हैं। शहर से लेकर गांवों के बाजारों में फलों की आवक काफी बढ़ गई है। फल कारोबारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में अधिकांश फलों के कीमतों में वृद्धि हुई है। चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्तूबर को नहाय-खाय के साथ होगी। 26 अक्तूबर को खरना होगा। 27 अक्तूबर को श्रद्धालु और व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। 28 अक्तूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा। शुद्धता और पवित्रता वाले इस त्...