अररिया, अक्टूबर 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में गुरुवार को एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम किरेन्द्र नरह ने अधिकारियों की टीम के साथ फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने आगमन गेट, सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे बोर्ड, रिजर्वेशन काउंटर, सवारियों की सुविधा के लिए बनाए गए टेंपरेरी वेटिंग पॉइंट सहित विभिन्न स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ एसीएम जितेंद्र कुमार, सीनियर डीईएन,डीएससी संदीप कुमार, सीनियर डीओएम पंकज पाल, स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार, सीटीआई रविंद्र कुमार, सीटीसी...