कटिहार, मार्च 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ इस साल 3 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिले में इस पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। घाटों की सफाई, सजावट और सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। छठ महापर्व का अनुष्ठान चैती छठ का प्रारंभ 1 अप्रैल को नहाय-खाय से होगा। इस दिन व्रती गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान कर शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करेंगे। 2 अप्रैल को खरना का आयोजन होगा, जिसमें व्रती गुड़ और चावल की खीर, रोटी और फल का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा, जिसमें व्रती बिना अन्न और जल ग्रहण किए उपवास करेंगे। सूर्य देव की पूजा 3 अप्रैल को व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे और अगले दिन 4 अप्रैल को उ...