गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल इलाके के आजाद चौक के पास गुरुवार शाम विशेष लोक अभियोजन अधिकारी से रुपये व एटीएम कार्ड लूटने की कोशिश की गई। आरोपी को पीड़ित ने दौड़ाकर पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से रामगढ़ताल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपी के कब्जे से लूट की रकम 28 बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान झंगहा इलाके के परसौनी निवासी हरिदेव के रूप में हुई। भरवलिया बुजुर्ग निवासी विशेष लोक अभियोजन अधिकारी उमेश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम करीब छह बजे वह कचहरी से लौटते समय आजाद चौक स्थित एटीएम पहुंचे। उनकी जेब में पहले से 15 हजार रुपये थे। निजी आवश्यकता के लिए उन्हें 20 हजार रुपये की जरूरत थी। आजाद चौक स्थित एटीएम स...