सिमडेगा, दिसम्बर 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी के रिटायर्ड होने पर सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने उन्हें बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर पीडीजे ने कहा कि लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी अपने कार्य एवं जिम्मेवारी के प्रति सदैव सजग रहते थे। उन्होंने कहा कि वे काफी मेहनतकश पीपी थे। कार्यक्रम में रिटायर्ड पीपी अमर कुमार चौधरी ने भी सिमडेगा में लोगों से मिले प्रेम और स्नेह को साझा करते हुए कहा कि जिलेवासियों से उन्हें जो प्रेम मिला है उसे वे सदैव याद रखेगें। मौके पर डीसी कंचन सिंह, एडीजे नरंन कुमार सिंह, सीजेएम सुभाष बाड़ा, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, एसडीपीओ बैजु उरांव, पत्रकार संघ के अध्यक्ष अशीष शास्त्री ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना ...