किशनगंज, अगस्त 13 -- किशनगंज। संवाददाता जुलाई माह में सजा दिलाने में उल्लेखनीय सफलता के लिए किशनगंज एसपी सागर कुमार ने लोक अभियोजक प्रणव कुमार और विशेष लोक अभियोजक सुरेन प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और न्याय प्रणाली के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को लेकर दिया गया है। सोमवार की शाम क्राइम मीटिंग के बाद इन्हें सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल न्यायपालिका की गरिमा को बढ़ाया है, बल्कि समाज में न्याय के प्रति विश्वास को भी मजबूत किया है। लोक अभियोजक और विशेष लोक अभियोजक की कार्यशैली की सराहना करते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया। लोक अभियोजक श्री कुमार और विशेष लोक अभियोजक श्री साहा ने इस सम्मान को अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य के प्रति प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक ...