प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। राज्यकर (पूर्व में मनोरंजन कर) विभाग की ओर से 13 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें होटल संचालकों व वीडियो सीडी लाइब्रेरी, चिप डाउनलोडिंग सेंटर्स संचालकों व केबल टीवी आपरेटरों पर समय-समय पर दाखिल वाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायायल में लंबित हैं, उन पर चर्चा की जाएगी। इसके निस्तारण के लिए लोग लोक अदालत में किया जाएगा। यह जानकारी सहायक आयुक्त राज्यकर संजय कुमार गिरि ने दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विवादित चले आ रहे मामलों की सुनवाई इस बार होगी, जिसमें लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। ऐसे में लोग संपर्क करें और अपने दस्तावेजों को सामने रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...