झांसी, नवम्बर 10 -- जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के तत्वाधान में कई विभागों के मध्य बैठक का आयोजन किया। जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत किये गये वादों पर विशिष्ठ रूप से चर्चा की गयी। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी द्वारा संगोष्ठी में आये समस्त विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन दिनांक 13 दिसम्बर 2025 हेतु ज्यादा से ज्यादा वादों को निस्तारण किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। संगोष्ठी के अन्त में अन्य विभाग के अधिका...