बांदा, अगस्त 19 -- बांदा। संवाददाता राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर को आयोजित होगी। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से सम्बन्धित वादों के अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने के लिए बैठक हुई। अध्यक्षता संजीव कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटनाओं दावा अधिकरण ने की। चिन्हित किये गये 50 वादों की पत्रावलियों पर विचार करते हुए अधिवक्ताओं व पक्षकारों के साथ सुलह के आधार पर वादों के निस्तारण के सम्बंध में चर्चा की गयी। सात वादों का निस्तारण मौके पर ही पक्षकारों की आपसी सहमति से सुलह समझौता के आधार पर किया गया। इस दौरान श्रीपाल सिंह अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारिकेश सिंह मण्डेला अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, अधिवक्ता यासमीन खान, राजीव चौधरी, कामता निगम, मनोज तिवारी, यज्ञस्वरुप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...