पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। आगामी 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्रामीण विवादों के निपटारे की तैयारी तेज की जा रही है। इसको लेकर निर्देश दिया है कि ग्राम कचहरी से जुड़े अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में भेजा जाए ताकि छोटे-छोटे विवाद बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के सुलझाए जा सकें। इसी उद्देश्य से शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी के दिशा-निर्देश पर सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक हुई। बैठक में धमदाहा, बनमनखी, श्रीनगर, अमौर, भवानीपुर, रूपौली और बायसी के पंचायत राज पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कहा गया कि गांवों में छोटी बातों पर भी विवाद बढ़ जाता है और वर्षों तक कचहरी और थानों के चक्कर लगत...