कोडरमा, मई 10 -- कोडरमा संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कुल नौ बेंचो के जरिए कुल 9 हजार तीन वादों का निष्पादन किया गया, जिसमे लंबित वादों की सं 1503 और प्री-लिटिगेशन के 7 हजार 500 मामले बैंक ऋण समेत अन्य शामिल है। जबकि विभिन्न विभागों से कुल 6 करोड 83 लाख 34 हजार 744 रु राजस्व की वसूली की गई। इस दौरान प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए जहां एक ओर लोगों के समय,पैसों की बचत होती है, तो त्वरित न्याय भी मिलता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत की लोकप्रियता दिन- प्रतिदिन बढती जा रही है। वादों के निष्पादन के दृष्टिकोण से कोडरमा का ग्राफ काफी उंचा है। इसके लिए यहां के सभ...