अल्मोड़ा, मई 10 -- जिले के न्यायालयों, बाह्य न्यायालयों, तहसील न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगी। इसमें 82 लंबित वादों और 66 बैंक के प्री-लिटिगेशन संबंधी मामलों का निस्तारण किया गया। शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए जिला अल्मोड़ा के लिए तीन व बाह्य न्यायालयों के लिए दो बैंच बनाई गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि जिला न्यायालय अल्मोडा में परिवार न्यायाधीश अल्मोड़ा की गठित बैंच में 11 लंबित मामलों, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की गठित बैंच में 57 लम्बित मामलों, सिविल जज (सीडि) अल्मोडा की गठित बैंच में छह लंबित वादों व बैंक प्री-लिटिगेशन से संबंधी 66 मामलों, सिविल जज (जूडि) रानीखेत की गठित बैंच मे...