अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में नोडल अधिकारी दीपक व अपर जिला जज अनिल कुमार वर्मा के द्वारा कराया गया। जिसकी शुरूआत जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के माध्यम से किया। इस दौरान 67134 वादों का निस्तारण किया गया। पिछली लोक अदालत में आठ अप्रैल को 58970 तथा दस मई को 62308 वाद निस्तारित किये गये थे। इस बार निस्तारित हुए वादों की संख्या पिछली बार के वादों से ज्यादा है। जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा ने कहा कि लोक अदालत की मूल भावना में लोक कल्याण की भावना समाहित है। सुलह समझौता के दौरान सभी का मान, सभी का सम्मान, सभी को न्याय मिले इसका ध्यान रखा जाता है। उन्होंने आगे बताया कि जनपद न्यायालय प...