चतरा, अप्रैल 28 -- चतरा, विधि संवाददाता। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव के मार्गदर्शन में 26 अप्रैल को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास भही मौजूद थे। लोकअदालत व्यवहार न्यायालय में आयोजित किया गया था। इस मासिक लोक अदालत में कुल 44 वादों का निष्पादन किया गया। जिसमें 5,08,000 रुपए सरकारी राजस्व प्राप्त हुइ। इस लोक अदालत में 4 बेंचों का गठन किया गया था। बेंच संख्या एक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुरथ सूरज प्रकाश ठाकुर सदस्य रामाशीष पाठक एवं दिलीप कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्तागण चतरा थे। वही दूसरे बेंच संख्या 2 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम पूंणेदू कुमार शर्मा सदस्य अशोक साहू सीताराम यादव अधिवक्तागण थे। बैंच संख्...