टिहरी, मई 11 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 406 वादों का निस्तारण 1 करोड़ 79 लाख 44 हजार 495 रूपये की धनराशि के सुलह समझौते पर किए गए। जिनमें फौजदारी, राजस्व, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, विद्युत, बैंक ऋण वसूली के मामले शामिल हैं। प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि बीते शनिवार को जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित 8 बेंचों में लोक अदालत आयोजित की गई। जिला जज गुप्ता की बेंच ने 13 वादों का निस्तारण 27 लाख 21 हजार 260 रुपये धनराशि के सुलह समझौते पर किए गए। वहीं कुटुंब न्यायालय अब्दुल कय्यूम की बेंच ने 11 वादों का निस्तारण किया। सीजेएम मिथिलेश पांडेय की बेंच ने 28 वादों का निस्तारण रू0 3 लाख 79 हजार 915 रुपये, सीनियर सिविल जज मोहम्मद याकूब की बेंच ने 30 वा...