चतरा, जून 29 -- चतरा, विधि संवाददाता। शनिवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह अयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव एवं प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के नेतृत्व में किया गया। इस मासिक लोक अदालत में कुल 35 वादों का निष्पादन किया गया। जिससे 21,84,000 रुपए का सरकारी राजस्व प्राप्त हुआ। लोक अदालत में तीन बेंचों का गठन किया गया था। प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शहजाद मोहम्मद शहजाद, सदस्य सीताराम यादव, पैनल अधिवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा शामिल थे। दूसरे बेंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम दया राम, सदस्य दिनेश कुमार सिन्हा एवं पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार घोष शामिल थे। तीसरे बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सोनाली सिंह, सदस्य अक्षय कुमार सिंह ए...