पूर्णिया, मई 11 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अलग-अलग तरह के 2243 मामले निपटाए गए। वहीं बकाएदारों से बैंकों ने 4 करोड़ 67 लाख 78 हजार 714 रुपए समझौते की राशि तय की गई। इसके पहले अदालत का विधिवत उद्घाटन हुआ। प्रधान जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी, फैमिली जज राकेश कुमार, प्रथम जिला व अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश तिवारी एवं सचिव सुमनजी प्रकाश ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरुआत की है। अदालत के कार्य के लिए 15 बेंच बनाए थे जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इन बेंचों के माध्यम से सबसे अधिक बैंकों से जुड़े 1756 मामले निपटाए गए। वहीं समनीय आपराधिक मामलों के 272, बिजली विभाग...