नोएडा, दिसम्बर 15 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दस लाख 16 हजार 845 मामलों पर सुनवाई हुई, जिनमें से नौ लाख 19 हजार 672 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। निस्तारित मामलों में Rs.92 करोड़ 76 लाख 85 हजार 990 रुपये की राशि का भुगतान या समझौता कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले की पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त समन, नोटिस और अन्य न्यायिक दस्तावेजों की समय पर तामील कराई, जिससे बड़ी संख्या में मामलों का निस्तारण संभव हो सका। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र और डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर निम की अगुवाई में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने संबंधित पक्षकारों तक समय से समन और नोटिस पहुंचाए। जिले की पुलिस को न्यायालय से कुल 15 हजार 155 समन, नोट...