कोडरमा, दिसम्बर 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्याय का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। लोक अदालत के माध्यम से कुल 10,279 मामलों का निष्पादन किया गया, वहीं विभिन्न विभागों से 16 करोड़ 76 लाख 34 हजार 357 रुपये की राजस्व वसूली हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाकांत मिश्रा ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है। इससे न केवल वादकारियों के समय और धन की बचत होती है, बल्कि आपसी सहमति से त्वरित न्याय भी सुनिश्चित होता है। उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में...