सुपौल, मार्च 9 -- सुपौल । डीएम कौशल कुमार ने कहा कि साल का पहला लोक अदालत है। लोक अदालत में कुल 12 बैंच लगाए गए हैं जहां सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने लोगों से लोक अदालत में लगे बैंचों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कहा कि न्याय की लंबी प्रक्रिया होती है, जिसमें पक्षकारों को काफी दिक्कत होता है। न्याय का अपना तरीका है, लेकिन लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है, जहां लोगों को सुलभ एवं सुगमता से न्याय मिलता है। एसपी शैशव यादव ने कहा कि लोक अदालत को लेकर लोगों में एक आशा जगती है कि हमारे वादों का समाधान हो जायेगा। यहां पर बहुत ही अच्छे व सुलभ तरीके से आपके समस्याओं का समाधान होता है। जितने भी मामले होते हैं उसको सुलझाने में लंबा समय लगता है, उसमें लोगों को बहुत तरह की क्षति होती है, लेकिन लोक अदालत में इसका समाधान सुलभ तरीके से हो ज...