नैनीताल, अप्रैल 25 -- नैनीताल, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने 10 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत में सहयोग न करने का निर्णय लिया है। जिला बार एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र भेजकर इस विरोध की जानकारी दी है। पत्र में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि लोक अदालतों में परिवहन, बैंक और अन्य विभागों के अधिकारी मुख्य वादों की सुनवाई कर रहे हैं। इस दौरान कई मामलों में अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता व उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया गया, जिससे अदालत का वातावरण तनावपूर्ण हो गया। बार एसोसिएशन का कहना है कि लोक अदालतों में न्यायिक अधिकारियों की भूमिका सीमित होती जा रही है, जिससे अधिवक्ताओं की गरिमा प्रभावित हो रही है और उनका मनोबल टूट रहा है। इसी कारण अधिवक्ताओं ने लोक अदा...