मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। दीवानी न्यायालय के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव प्रशासनिक जज एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजय कुमार यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 49453 मामलों का निस्तारण करते हुए 33854404 रूपये का समझौता राशि जमा कराया गया। वहीं इसमें कुल 1359023 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी हुआ। लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर चंद्रगुप्त द्वारा कुल 48 मामलों का निस्तारण करते हुए 14050000 रूपये की क्षतिपूर्ति दिलायी गई। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय शक्ति पुत्र तोमर ने 19 वादों का निस्तारण किया। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट जनार्दन प्रसाद यादव ...