औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का निपटारा कराना अभियोजन का भी दायित्व है। औरंगाबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उक्त बातें कही। आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा, सहायक अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, विनय कुमार, विकास कुमार, अनुमंडलीय सहायक अभियोजन पदाधिकारी सोनम कुमारी, सुजीत सिंह, संतोष कुमार, राज किशोर सिंह, ज्योत्सना यामिनी, स्वाति कुमारी, प्रज्ञा प्रिया, निधि अवस्थी, आशा कुमारी, अमला सिंह, रंजन पासवान, रणवीर, सुबोध, प्रशांत सहित सभी सहायक अभियोजन पदाधिकारी शामिल हुए। जिला विधिक सेवा प्रा...