सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- शिवहर। व्यवहार न्यायालय के कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को प्रधान जिला जज के निर्देश के आलोक में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं गैर न्यायिक सदस्यों तथा जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अर्ध विधिक स्वयंसेवकों की बैठक हुई। जिसमें स्थायी लोक अदालत के तहत निपटारा होने वाले मामलों के संबंध में बताया गया। बैठक में बताया गया की स्थायी लोक अदालत में मुकदमा पूर्व वादों का निपटारा आपसी सुलह तथा समझौता के आधार पर न्यायिक तथा गैर न्यायिक सदस्यों की उपस्थिति में किया जाता है। इसके तहत जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों जैसे परिवहन से संबंधित मामले, बिजली पानी से संबंधित मामले, बैंकिंग, वित्तीय एवं बीमा सेवाओं से संबंधित मामले तथा अस्पताल एवं औषधालय से संबंधित मामलों के अलावा किसानों से संबंधित ...