नवादा, दिसम्बर 14 -- नवादा, विधि संवाददाता व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान मिनटों में कई वर्ष पुराने मामलों को निपटारा हो गया। कई साल से परेशान पक्षकार भी इस त्वरित निर्णय से खुश दिखे। पक्षकारों ने कहा कि लोक अदालत के प्रचार-पसार ने हम सभी को जागरूक किया। मुकदमों को समझौता के आधार पर निपटाने के बाद सभी ने कहा कि अब उन्हें अदालत का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे पहले व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज शिल्पी सोनीराज ने मुकदमों के पक्षकारों के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित किया। न्यायिक पदाधिकारी धनन्जय कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार, प्रभारी पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन, प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने दीप प्रज्जवलित किये जाने के बाद अदालत की कार...