आरा, दिसम्बर 13 -- -लोक अदालत में 2621 मामलों का निपटारा करते हुए सवा दो करोड़ का समझौता -लोक अदालत में मामलों का निपटारा करने को ले 16 पीठ का गठन किया गया था आरा, संवाददाता। स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें बिजली चोरी के 25 साल पुराने मामले का भी निपटारा किया गया। उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्रा व प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार पांडा व अन्य ने संयुक्त रूप से किया। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, संघ के सचिव मनमोहन ओझा, जीपी रामधनी भारती, लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह, जिला अभियोजन पदाधिकारी माणिक कुमार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक नीरज कुमार, दक्ष...